Thursday, 27 October 2016

Roti kA qarz

No comments:

पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा रही थी......

और

पति बार बार उसको अपनी हद में

रहने की कह रहा था



लेकिन पत्नी चुप होने का नाम ही नही ले रही थी



व् जोर जोर से चीख चीखकर कह रही थी कि







"उसने अंगूठी टेबल पर ही रखी थी


और तुम्हारेऔर मेरे अलावा इस कमरें मे कोई नही आया


अंगूठी हो ना हो मां जी ने ही उठाई है।







।बात जब पति की बर्दाश्त के बाहर हो गई तो







उसने पत्नी के गाल पर एक जोरदार तमाचा देमारा अभी




तीन महीने पहले ही तो शादी हुई थी ।



पत्नी से तमाचा सहन नही हुआ वह घर छोड़कर जाने लगी




और जाते जाते पति से एक सवाल पूछा



कि तुमको अपनी मां पर इतना विश्वास क्यूं है..??







तब पति ने जो जवाब दिया



उस जवाब को सुनकर





दरवाजे के पीछे खड़ी मां ने सुना









तो
उसका मन भर आया



पति ने पत्नी को बताया कि




"जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए


.
मां मोहल्ले के घरों मे झाडू पोछा लगाकर जो कमा पाती थी





उससे एक वक्त का खाना आता था





मां एक थाली में मुझे परोसा देती थी




और



खाली डिब्बे को ढककर रख देती थी






और

कहती थी







मेरी रोटियां इस डिब्बे में है बेटा तू खा ले





मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर कह देता था






कि मां मेरा पेट भर गया है मुझे और नही खाना है




मां ने मुझे मेरी झूठी आधी रोटी खाकर मुझे पाला पोसा और बड़ा किया है











आज मैं दो रोटी कमाने लायक हो  हूं



लेकिन यह कैसे भूल सकता हूं कि मां ने उम्र के उस पड़ाव पर अपनी इच्छाओं को मारा है,

.
.
..

वह मां आज उम्र के इस पड़ाव पर किसी अंगूठी की भूखी होगी ...



.यह मैं सोच भी नही सकता



तुम तो तीन महीने से मेरे साथ हो



मैंने तो मां की तपस्या को पिछले पच्चीस वर्षों से देखा है..



.यह सुनकर मां की आंखों से आंसू छलक उठे



वह समझ नही पा रही थी कि बेटा उसकी आधी रोटी का कर्ज चुका रहा है या वह बेटे
की आधी रोटी का कर्ज...

इस मैसज को शेयर करने के लिए कोई कसम नही है।।।

यदि अच्छा लगा हो ।।।।तभी शेयर करना ।🙂🙂🙂🙂🙂

Wednesday, 26 October 2016

SHAHADAT E IMAM ZAINUL AABEDIN A.S.W.S.

1 comment:

25 Mahe muharram,
*SHAHADAT E*
*IMAM ZAINUL AABEDIN*
*A.S.W.S.*

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

*Koyi sajjad se puche ke aseeri kya hai*

✍1. Asr ke baad jawañ chahre pe peeri kya hai
Kya pata Aabid-e-beemar pe guzri kya hai

✍2. Baap ke gham me sakina ne kaha ro ro kar
Ek yatema hi batayegi yatimi kya hai

✍3. Tune kya soch ke asgar ka gala cheda hai
Hurmula tuhi bata bachche ki ghalti kya hai

✍4. Aabale pau ke dete hai sada raho me
Koyi sajjad se puche ke aseeri kya hai

✍5. Bole sheh wadaye tifli ko ada karna hai
Ek fidakaar ko akbar ki jawani kya hai.

✍6. Bas wo zeeshan jahannam ka banege indan
Jo nahi jaante shabbir se doori kya hai

✍ Zeeshan Azmi

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Instagram:
https://www.instagram.com/safeer_e_azatm/

Facebook:
www.facebook.com/safeer.azadari

website:
www.safeer-e-aza.in

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

 
back to top