Monday, 30 November 2015

SJTM-इराक़, इमाम हुसैन (अ.स) के श्रद्धालुओं पर दो आत्माघाती हमले नकाम

No comments:

30 नवम्बर 2015

LABBAIK YA HUSAAIN A.S

इराक़, इमाम हुसैन (अ.स) के श्रद्धालुओं पर दो आत्माघाती हमले नकाम

इमाम हुसैन (अ.स) के चेहलुम में भाग लेने इराक़ के पवित्र नगर करबला जा रहे श्रद्धालुओं के रास्ते में दो आत्मघाती हमलावरों को इराक़ के सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

अल-आलम टीवी नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार बग़दाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि इराक़ की राष्ट्रीय सुरक्षा फ़ोर्स के जवानों ने इराक़ी इंटेलीजेंस अधिकारियों की सहायाता से दक्षिणी बग़दाद में स्थित मोहम्मद रसूलुल्लाह (स) जामा मस्जिद के पास आत्मघाती हमलावर को धमाके से पहले ही मार गिराया।

बग़दाद के पुलिस अधिकारी सअद मअन के अनुसार दूसरा आत्मघाती हमलावर जिसकी कमर पर आत्मघाती बेल्ट बंधी हूई थी, पवित्र नगर करबला जा रहे तीर्थयात्रियों के रास्ते पर पहुंचने से पहले सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया।
ज्ञात रहे कि इस समय इराक़ के विभन्न क्षेत्रों सहित पूरी दुनिया से लाखों की संख्या में लोग इराक़ के पवित्र नगर करबला इमाम हुसैन (अ.स) के चेहलुम में भाग लेने के लिए एकत्रित हो रहे हैं।

SJTEAM- S E A.

फ़ेसबुक पर हमें लाइक करें, क्लिक करें

https://m.facebook.com/Shia-Jafari-TM-315723991960030/

No comments:

Post a Comment

 
back to top